चंद्रयान-3 पहला मिशन है जिसने चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिग की है

अभी भी चांद का काफी हिस्सा इंसानों की पहुंच के बाहर है

मगर चांद की जमीन खरीदना और बेचना शुरू हो गया है

Lunar registry के जरिए कई लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं

ये वेबसाइट चांद के अलग-अलग क्षेत्रों की जमीन बेचने का दावा करती है

रिपोर्ट के मुताबिक, चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत USD 37.50 है

भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 3000 रुपये हैं

हालांकि, कानूनी तौर पर अभी कोई चांद पर जमीन नहीं खरीद सकता है

साल 1967 में Outer Space Treaty साइन हुई थी

इसके मुताबिक, चांद पर किसी भी एक देश या व्यक्ति का अधिकार नहीं है