भारत का ISRO आज दुनिया की सबसे सफल स्पेस एजेंसी में से एक है लेकिन भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी का क्या हाल है? पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी का नाम SUPARCO है इसका पूरा नाम है स्पेस एंड अपर एटमोसफेयर रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन इसकी स्थापना 16 सितंबर 1961 को हुई थी पाकिस्तान ने अब तक कुल पांच सैटेलाइट्स ही स्पेस में भेजे हैं इस एजेंसी ने अब तक कोई बड़ा काम नहीं किया है रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार के बजट में इसको 200 करोड़ रुपये मिले हैं वहीं, ISRO को 12.5 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है