मेष राशि के जातक संकटों के नाश के लिए ‘ओम वक्रतुण्डाय हूं’ या ‘गं’ मंत्र का जाप करें.

वृष राशि के जातक गणेश जी के मंत्र ‘ओम हीं ग्रीं हीं’ या ‘गं’ मंत्र का जाप कर सकते हैं.

मिथुन राशि के जातक ‘ओम गं गणपतये नमः’ या ‘श्रीगणेशाय नम:’ मंत्र की एक माला का जाप कर सकते हैं.

कर्क राशि के लोगों को ‘ओम वक्रतुण्डाय हूं’ या ‘ओम वरदाय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए.

सिंह राशि वालों को ‘ओम सुमंगलाये नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए.

कन्या राशि वालों को अपने जीवन से सभी चिंताओं के समाधान के लिए गणेश जी के ‘ओम चिंतामण्ये नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए.

हा​थी के सिर वाले गणेश जी को वक्रतुंड भी कहते हैं. तुला राशि के जातकों को उनके ‘ओम वक्रतुण्डाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.

वृश्चिक राशि के व्यक्ति को ‘ओम नमो भगवते गजाननाय’ मंत्र का जाप करना चाहिए.

धनु राशि वालों को गणेश जी की पूजा के समय ‘ओम गं गणपते मंत्र’ का जाप करना चाहिए.

मकर राशि के जातकों को पूजा के समय विघ्नहर्ता के ‘ओम गं नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए.

कुंभ राशि वालों को गणेश जी के ‘ओम गण मुक्तये फट्’ मंत्र का जाप करना चाहिए.

मीन राशि के जातकों को प्रत्येक दिन गणपति के ‘ओम गं गणपतये नमः’ या ‘ओम अंतरिक्षाय स्वाहा’ मंत्र का जाप करना चाहिए.