भारत में कई मंदिर हिंदुओं की आस्था के केंद्र हैं

इनमें चार धाम का विशेष महत्व होता है

ये चार धाम चार दिशाओं में स्थित हैं

उत्तर - बद्रीनाथ

दक्षिण - रामेश्वरम

पूर्व - जगन्नाथ पुरी

पश्चिम - द्वारका

कहा जाता है कि इनकी स्थापना श्री आदि शंकराचार्य ने की थी

हिंदु धर्म मानने वालों के लिए चार धाम की यात्रा महत्तवपूर्ण होती है

मान्यता है कि इनके दर्शन करने के बाद व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है