चारू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जौहरी वेब सीरीज को लेकर बड़ा ऐलान किया उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है चारू ने इस दौरान शाइनिंग पिंक कलर का शॉर्ट गाउन पहना था उन्होंने अपने ब्यूटीफुल लेग्स फ्लॉन्ट किए, जिन्होंने फैंस का दिल लूट लिया खुले बाल, हाथ में बैंड और पैरों में स्पाइरल सैंडल पहनकर चारू की सादगी सोशल मीडिया पर छा गई शूटिंग पूरी होने का ऐलान करते वक्त चारू ने ऐसी मुस्कान बिखेरी कि फैंस फिदा हो गए चारू ने इवेंट के दौरान फोटोशूट भी कराया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है चारू ने गार्डन लाइट में ऐसी चमक बिखेरी कि फैंस की आंखें चुंधिया गईं बता दें कि इस वेब सीरीज को दिसंबर 2022 के दौरान रिलीज होना था, जिसे 2023 के लिए टाल दिया गया था चारू अपने पति राजीव सेन से विवाद के चलते भी सुर्खियों में हैं