चारु असोपा का रोने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है इस समय एक्ट्रेस बुरे दौर से गुजर रही हैं चारु के फैंस उनके आंसुओं के पीछे की वजह जानना चाहते हैं एक्ट्रेस ने अपने दुख को सोशल मीडिया पर शेयर किया है चारु ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें घर नहीं मिल पा रहा चारु का कहना है कि सिंगल मदर होने की वजह से उन्हें घर नहीं मिल रहा है एक्ट्रेस ने लिखा कि दुख होता है हमारे देश की औरतों का ये हाल देखकर चारु का उनके पति राजीव सेन से तलाक इसी साल 2023 में हुआ है साल 2019 में ये कपल शादी के बंधन में बंधा था तलाक के बाद चारु अब एक सिंगल मदर हैं