चारु असोपा ने बेटी जियाना के संग रिपब्लिक डे सेलिब्रेट किया है स्लाइड्स् के जरिए देखें तस्वीरें इस मौके पर चारु असोपा और उनकी बेटी ट्राई कलर के आउटफिट में नजर आए चारु और उनकी बेटी ने ड्रेस से मैचिंक हेयर एसेसरीज लगा रखे थे इस मौके पर चारु और जियाना के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली चारु असोपा अपनी बेटी की परवरिश अकेले ही कर रही हैं चारु असोपा की पूरी दुनिया जियाना में ही बसती है चारु अपनी लाडली को बहुत ही अच्छी लाइफ देना चाहती हैं जिसके लिए वो मेहनत भी कर रह हैं चारु असोपा हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं रिपोर्ट कि मानें तो चारु जल्द ही टीवी पर भी वापसी करने वाली हैं चारु एक यूट्यूबर भी हैं और अपने व्लॉग से फैंस को एंटरटेन करती हैं