सीरियल मेरे अगने में की फेमस एक्ट्रेस चारू असोपा की लाइफ में आ रही हैं बार-बार मुसीबतें चारू टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं बता दें की चारू सुष्मिता सेन की भाभी लगती हैं चारू सुष्मिता संग काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं एक्ट्रेस ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी इनकी एक बेटी भी है हालांकि राजीव और चारू का भी तलाक हो चुका है इससे पहले भी चारू असोपा का रिश्ता दो बार टूट चुका है चारू की पहली शादी महज 18 साल में हुई थी और ये रिश्ता चल नहीं पाया फिर तलाक हो गया इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने ऑन स्क्रीन भाई नीरज मालवीय से सगाई की थी ये रिश्ता भी ज्यादा दिन तक चला नहीं और फिर चारू ने सगाई तोड़ने का ऐलान कर दिया