एक्ट्रेस चारु असोपा नए शो की शूटिंग में बिजी हैं हाल ही में उन्होंने शो से सेट से अपडेट दिया, साथ ही बताया कि सेट पर आग लग गई थी चारु ने व्लॉग शेयर कर सेट पर आग लगने की जानकारी दी. इसके अलावा चारु ने बताया कि सभी लोग ठीक हैं चारु ने बताया कि मैंने नेट की साड़ी पहनी हुई है, जब आग लगी तो मैं वहां से भाग गई इसके बाद चारु बोलती हैं सेट पर थोड़ी सी आग लग जाने की वजह से शूट थोड़ी देर के लिए रुक गया है आगे चारु ने कहा, इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी सेट पर कभी आग लग जाए तो शो सक्सेसफुल होता है बता दें कि चारु इन दिनों अपना पूरा फोकस काम और बेटी जियाना पर रख रही हैं राजीव से तलाक लेने के बाद वो खुद ही बेटी की देखभाल कर रही हैं चारु सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव दिखती हैं उनके फोटोज और वीडिया काफी चर्चा में रहते हैं