चारु असोपा इन दिनों कैसा है ये रिश्ता अनजान सीरियल को लेकर चर्चा में हैं चारु ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं हाल ही में चारु ने कास्टिंग काउच के बारे में भी खुलकर बात की चारु ने कहा कि वो एक फिल्म की मीटिंग के लिए गई थीं वहां उनकी मुलाकात बहुत ही फेमस प्रोडक्शन हाउस के निर्माता से हुई थी चारु ने कहा कि वो उनका नाम नहीं लेना चाहती हैं लेकिन ये बात है बहुत ही बड़े प्रोडक्शन हाउस की इस दौरान कास्टिंग डायरेक्टर ने कॉन्ट्रैक्ट चारु के सामने रख दी कास्टिंग डायरेक्टर ने चारु को कुछ ऐसा कहा कि उन्हें तीन दिन तक बुखार रहा चारु ने उन्हें हाथ जोड़कर कहा कि वो ये नहीं कर पाएंगी उन्होंने कहा ठीक है तुम नहीं करोगी तो कोई और करेगा