चारु असोपा छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं इस मुकाम तक पहुंचने के लिए चारु को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा चारु के करियर में एक साल का ब्रेक हो गया था ये दौर चारु के लिए काफी कठिन रहा चारु इस दौरान मैगी के छोटे पैकेट को आधा एक दिन खातीं और आधा दूसरे दिन के लिए रखती थीं चारु सिर्फ इंस्टेंट नूडल्स पर निर्भर हो गई थीं चारु के पास मेकअप का सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं थे चेहरे पर कटिंग के लिए चारु गरम मसाला लगाया करती थीं चारु ने हार नहीं मानी और ऑडिशन देती रहीं वो दोस्त के साथ पार्टियों में भी नहीं जाया करती थीं