राजीव सेन-चारू असोपा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं. राजीव सेन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं. चारू असोपा और राजीव सेन की लव मैरिज जून 2019 में हुई थी. हाल ही में उन दोनों के बीच तलाक होने की खबरें हैं. यहीं नहीं चारू ने राजीव सेन का घर भी छोड़ दिया. वहीं राजीव ने इस बात को गलत बताया है. हाल ही में चारू ने शादी को एक और मौका देने की बात कही थी. लेकिन अब दोनों ने तलाक का फैसला ले लिया है. चारु ने राजीव पर गाली देने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा की वह उनपर हाथ भी उठाते हैं. चारु के आरोपों को राजीव सेन ने खारिज किया है.