चारू असोपा और राजीव सेन के शादी के कुछ दिनों बाद ही रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी इस साल ये कपल ऑफिशियली तलाक लेकर अलग हो गया है रश्मि देसाई ने उतरन के अपने को-स्टार नंदीश संधू से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ टाइम बाद ही एक्ट्रेस ने तलाक ले लिया था पवित्रा पुनिया ने सुमित महेश्वरी के साथ शादी की थी लेकिन एक्ट्रेस की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों अलग हो गए चाहत खन्ना ने भी दो असफल शादियों का दर्द झेला है एक्ट्रेस की दो बेटियां हैं और वह अकेले ही उनकी परवरिश कर रही हैं जूही परमार ने एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी हालांकि, शादी के कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए