Tv एक्ट्रेस अमनदीप संधू नये शो 'चाशनी' को लेकर चर्चा में हैं शो में अमनदीप एक फायर फाइटर चांदनी का रोल निभा रही हैं अमनदीप छोटे पर्दे से के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं इंस्टाग्राम पर अमनदीप संधू के हॉट लुक्स देख फैंस दंग रह जाते हैं संस्कारी इमेज छोड़ यहां एक्ट्रेस बेहद बोल्ड अवतार में नजर आती हैं इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में अमनदीप की खूबसूरती का जवाब नहीं साथ टीवी की बहू बिकिनी में पोज देने से भी पीछे नहीं हटती हैं ब्राइडल लहंगा में अमनदीप बलां सी खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं वहीं मैरून सूट में अमनदीप का ये रील वीडियो फैंस के होश उड़ाने के लिए काफी है डेनिम जींस के साथ शिमर ब्लू जैकेट पहने एक्ट्रेस किलर पोज देते नजर आ रही हैं