चातक एक पक्षी है. जिसे हम पपीया नाम से भी जानते हैं.



चातक केवल बारिश की पहली बूंदों को ही पीता है.



अगर यह पक्षी बहुत प्यासा भी हो और है और इसे एक साफ़ पानी की झील में डाल दिया जाए



तब भी यह पानी नहीं पिएगा और अपनी चोंच बंद कर लेगा



झील का पानी भी इसके मुहं में न जा सके.



धार्मिक पक्ष से भी देखा जाए तो चातक को देखना बहुत शुभ माना जाता है.



भारत में चातक दो तरीके के पाए जाते हैं.एक दक्षिणी भाग का निवासी है



दूसरा मॉनसूनी हवाओं के साथ अरब सागर को पार करते हुए अफ्रीका से उत्तर और मध्य भारत में अपनी राह बनाता है.



चातक दूसरे पक्षियों के घोंसले में अड्डे देते हैं.



यह पक्षी केवल स्वाति नक्षत्र में होने वाली बारिश का पानी पीता है.