क्या आप जानते हैं किस कंपनी ने 10 लाख यूजर्स जोड़ने में सबसे कम समय लिया.



यहां 7 प्लेटफाॅर्म के बारे में जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं 10 लाख यूजर्स जोड़ने में किसने कितना समय लिया.



नेटफ्लिक इस लिस्ट में टाॅप पर है, जबकि चैट जीपीटी ने सबसे कम समय में ये मुकाम प्राप्त किया है.



Netflix ने ये मुकान 3.5 साल में प्राप्त किया है, जो यूजर्स को फिल्म, वेब सीरिज जैसे चीजें प्रोवाइड कराती है.



Airbnb लग्जरी घर और अपार्टमेंट शेयरिंग का एक प्लेटफाॅर्म है. इसने ये मुकाम 2.5 साल में पाया है.



सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म Facebook ने 10 लाख यूजर्स को 10 माह में जोड़ा था.



म्यूजिक ऐप Spotify ने 5 माह के दौरान 10 लाख यूजर्स को पा लिया था.



सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म Instagram ने ये मुकाम सिर्फ 2.5 महीनों में हासिल किया था.



iPhone की बात करें तो इसने 74 दिन में ये उपलब्धी हासिल की थी.



वहीं सबसे कम समय में ChatGPT ने 10 लाख यूजर्स जोड़े, इसने सिर्फ 5 दिन में ये उपलब्धी प्राप्त की. ये जानकारी @IndBizGuru के ट्वीट से ली गई है.