99 रुपये में जवान और The Nun देखने का मौका! परिवार और दोस्तों के साथ फिल्म देखने का हैं प्लान, लेकिन बजट कर रहा है परेशान? तो 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 99 रुपये में फिल्म देखने का मिलेगा मौका मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया 13 अक्टूबर को मनाएंगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस इस दिन परिवार और दोस्तों के साथ 99 रुपये में देख सकेंगे कोई भी फिल्म इसमें पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस और मूवी टाइम जैसी स्क्रीन होगी शामिल हालांकि इस बार मूवी टिकट की कीमत पिछली बार से थोड़ी ज्यादा है पिछले साल, सभी टिकटों की कीमत केवल 75 रुपये थी जिससे ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में अधिक लोकप्रिय हो गईं, इस बार देखिए क्या होता है Book My Show पर कर सकते हैं अपनी बुकिंग