पेट्रोल-डीजल भरवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए

पंप की मशीन के मीटर पर जीरो होना चाहिए

इसके अलावा मशीन पर डेंसिटी भी चेक करनी चाहिए

गलत डेंसिटी का ईंधन भरवाने से गड़बड़ हो सकती है

डेंसिटी का सीधा संबंध पेट्रोल या डीजल की शुद्धता से है

डेंसिटी को किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर में मापा जाता है

पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 है तो वह शुद्ध है

इस रेंज से कम या ज्यादा डेंसिटी होना खराब संकेत होता है

डीजल के लिए डेंसिटी 830 से 900 होनी चाहिए

खराब क्वालिटी वाला पेट्रोल-डीजल आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाता है