ट्रेन की कंफर्म टिकट पाना बहुत मुश्किल का काम है



चाहे नॉर्मल हो या तत्काल टिकट, सभी के लिए लंबी लाइन लगी रहती है



अगर आप अचानक यात्रा करने वाले हैं, तो यहां ट्रेन में खाली सीट की जानकारी मिलेगी



IRCTC ऐप खोलें, ट्रेन आइकन पर टैप करें



इसके बाद Chart Vacancy पर क्लिक करें, इससे मोबाइल वेब ब्राउजर पर रिजर्वेशन चार्ट पेज ओपन हो जाएगा



फिर ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन एंटर करें



इसके बाद आपको खाली सीट्स की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी



इसके बाद आप चार्ट बनने से पहले आज का आरक्षण में रिजर्वेशन करा सकते हैं



अगर ट्रेन का चार्ट बन गया है तो आप TTE से ट्रेन में टिकट बनवा सकते हैं



इन टिप्स के जरिए आपकी यात्रा सुगम और बेहतरीन होगी