नम्रता मल्ला अपनी हॉट अदाओं से इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं. ईद पर नम्रता का नया लुक नजर आया हैं. नम्रता के अनारकली लुक ने फैन्स को चौंका दिया हैं. तस्वीरों में नम्रता गोल्डन और रेड अनारकली में दिख रही हैं. उनकी हर अदा फैन्स को दीवाना बना रही हैं. लुक को पूरा करने क लिए नम्रता ने सिर पर टॉपी और दुपट्टा ओढ़ा था. नम्रता इस ड्रेस में बहुत ही सुंदर लग रही हैं. फैन्स भी सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि नम्रता बेली डांसिग में माहिर हैं. उनकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं.