चीनी कम में अमिताभ बच्चन की पड़ोसी सेक्सी की भूमिका निभाकर पॉपुलर हुईं स्वीनी खरा ने सगाई कर ली है स्वीनी खरा ने बॉयफ्रेंड उर्विश देसाई संग सगाई की है स्वीनी खरा ने बैंगनी कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना था और स्टाइलिश दुपट्टा कैरी कर रखा था वहीं स्वीनी के मंगेतर उर्विश ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लगे ड्रीमी सेरेमनी में स्वीनी ने उर्विश संग सगाई की स्वीनी ने जैसे ही सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई देने लगे स्वीनी को आखिरी बार एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म में देखा गया इस फिल्म में स्वीनी ने यंग जयंति की भूमिका निभाई थी स्वीनी पॉपुलर टीवी शो बा बहू और बेबी में चैताली की भूमिका में नजर आ चुकी हैं स्वीनी का जन्म 12 जुलाई 1998 में हुआ था