रणवीर बराड़ इंडिया के टॉप शेफ में से एक हैं रणवीर पॉपुलर टीवी शो के होस्ट और मास्टर शेफ के तीन सीजन के जज रह चुके हैं रणवीर का जन्म लखनऊ का है रणवीर छोटी उम्र में ही लखनऊ के लोकल कबाब बेचने वालों से इंस्पायर हुए थे इसके बाद रणवीर के मन में फूड के लिए प्यार जगा फूड लवर रणवीर ने स्कूल के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया रणवीर के परिवार ने शुरुआत में इसका विरोध किया बहुत कोशिशों के बाद रणवीर को हरी झंडी मिल गई IHM में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद बराड़ ने ताजमहल होटल से अपना करियर शुरू किया रणवीर को अब तक कई अवार्ड्स मिल चुके हैं रणवीर के आज भारत और विदेशों में कई रेस्टोरेंट्स हैं