दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन भारत में मौजूद है

यह भारत के जम्मू कश्मीर में है

जिसे चिनाब रेलवे पुल कहा जाता है

जम्मू-कश्मीर के दो हिस्सों को जोड़ता है चिनाब रेलवे ब्रिज

चिनाब नदी पर बना रेलवे ब्रिज 3 किलोमीटर लंबा है

तो वहीं इसकी ऊंचाई 1,178 मीटर है

इस पुल का एक हिस्सा रेयासी और दूसरा हिस्सा बक्कल, उधमपुर में है

यह पुल पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है

वर्तमान में चीन में शुईपई नदी पर बना पुल 275 मीटर ऊंचा है

लेकिन चिनाब रेल पुल नदी तल से 359 मीटर ऊंचा है