देश की पहली मस्जिद का नाम चेरामन जुमा मस्जिद है जो केरल के त्रिशूर में है इसका निर्माण 629 ईस्वी में करवाया गया था इसको बनाने वाले शख्स थे मलिक बिन दीनार उस वक्त केरल के शासक थे चेरामन पेरुमल मलिक बिन दीनार कोडुंगालूर के शासक के समकालीन थे चेरामन पेरुमल मक्का के सफर के दौरान इस्लाम कबूल कर लिए थे चेरामन के कहने पर ही मलिक बिन दीनार और मलिक बिन हबीब भारत आए थे दोनों ने केरल के शासक के कहने पर ही मस्जिद का निर्माण करवाया था बता दें कि भारत की पहली मस्जिद केरल के त्रिशूर से करीब 40 किमी. दूर कोडंगलूर के मेथला गांव में स्थित है