चेरापूंजी को भारत में सबसे अधिक बारिश होने के लिए जाना जाता है

चेरापूंजी मेघालय की राजधानी शिलांग के खासी हिल्स में स्थित है

चेरापूंजी में बारिश के अलावा भी कई चीजें खास हैं

चेरापूंजी लाइव ब्रिज के लिए भी जाना जाता है

चेरापूंजी के इस ब्रिज पर अब भी एक साथ 50 लोग गुजर सकते हैं

यह एक दो मंजिला ब्रिज है जिसकी खूबसूरती मन मोह लेती है

चेरापूंजी को खूबसूरत झरने और गुफाओं के लिए भी जाना जाता है

गर्मी की छुट्टियों में झरने का मजा लेने के लिए चेरापूंजी परफेक्ट डेस्टिनेशन है

चेरापूंजी के लोगों बादलों को लुभाने के लिए एक फेस्टिवल का आयोजन करते हैं

यहां का यह फेस्टिवल काफी फेमस है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं