छतरपुर मंदिर दिल्ली के दक्षिण में स्थित है इसका असल नाम श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर है यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है छतरपुर मंदिर की स्थापना 1974 में किया गया था इसकी स्थापना कर्नाटक के संत बाबा नागपाल ने की थी इससे पहले मंदिर स्थल पर एक कुटिया हुआ करती थी इसके बाद यहां मंदिर का क्षेत्रफल धीरे-धीरे 70 एकड़ तक फैल गया छतरपुर मंदिर के परिसर में लगभग 20 छोटे-बड़े मंदिर हैं यह मंदिर सफेद संगमरमर से बना है संगमरमर से बनी जाली देखने में काफी खूबसूरत लगती है