भोजपुरी एक्ट्रेसेस पर छठ के पर्व का रंग चढ़ चुका है

ये एक्ट्रेसेस छठ का त्योहार काफी धूमधाम से मना रही हैं

अक्षरा सिंह ने छठ का त्योहार मनाते हुए वीडियो शेयर की है

अक्षरा सज-धज कर पूजा करती हुईं भी नजर आईं

आम्रपाली की भी छठ पूजा की तस्वीर सामने आई है

वहीं, रानी चटर्जी ने भी छठ महापर्व की तस्वीरें शेयर की हैं

छठ के महापर्व पर एक्ट्रेस मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं

वहीं, रानी ने हाथ में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र भी पहना है

इसके साथ ही रानी के कानों में झुमके भी नजर आ रहे हैं

एक्ट्रेस पूरा सोला-श्रृंगार करके छठ मैया का त्योहार मना रही हैं