छठ पर्व 17 नवंबर से नहाए खाए से शुरुआत होकर 20 नवंबर को पारण के साथ समाप्त होगा पटना जिला प्रशासन सभी गंगा घाटों पर छठव्रतियों की सुविधा के लिए तैयारी में जुटा हैं सभी छठ करने वाले घाटों पर शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था के अलावे सभी घाटों पर नदी में बांस से बैरिकेडिंग की जा रही है पटना शहरी क्षेत्र के दीघा घाट से लेकर दीदारगंज तक कुल 108 घाट है जिसमें 100 घाटों पर छठ करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है इस बार पिछले साल की अपेक्षा गंगा नदी का जलस्तर तीन किलोमीटर पीछे है एलसीटी घाट और राजा पुल घाट सहित कुल आठ घाटों को खतरनाक चिन्हित किया गया है नहाए खाए तक सभी गंगा घाटों को पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सभी घाटों पर पूरी जगमग रोशनी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जाएगी सभी घाटों पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे