भारतीय इतिहास के महापुरुषों में शिवाजी का नाम प्रमुख है

उनकी माता का नाम जीजाबाई था

उन्होंने बड़ी कुशलता से शिवाजी की शिक्षा का प्रबंध किया

दादोजी कोंडदेव ने शिवाजी को अस्त्र-शस्त्र, सैनिक शिक्षा आदि में निपुण किया था

शिवाजी ने संत रामदास को अपना गुरु बनाया

संत रामदास ने शिवाजी को बहुत अच्छे उपदेश दिए थे

कहा जाता है कि उन्होंने ही शिवाजी को शिवाजी बनाया है

राजनीतिक समस्याओं के समाधान में भी वे अपने गुरू की राय लेते थे

उत्तर प्रदेश सरकार के पाठ्यक्रम में इसका जिक्र है