आज के समय में छत्तीलगढ़ में 33 जिलें हैं

ये है छत्तीसग का सबसे बड़ा जिला

छत्तीसगढ़ की स्थापना 1 नवंबर 2000 में हुई थी

उस समय में इस राज्य में लगभग 16 जिले थे

समय के साथ-साथ 17 जिले बनाए गए

ऐसे में क्या आप जानते हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है

ज्यादातर लोगों को इसका जवाब नहीं पता होगा

अगर आप नहीं जानते तो जरूर जान लीजिए

छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 135, 194 वर्ग किमी है

बता दें, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला क्षेत्रफल के अनुसार सरगुजा है