सतरेंगा छत्तीसगढ़ का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो कोरबा शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है सतरेंगा की हरी-भरी वादियां और पानी का विशाल दृश्य पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते हैं सतरेंगा में ऊंची चोटी वाले पर्वत भी हैं जो घूमने के लिए एक शानदार जगह हैं पर्यटक यहां आसानी से पानी के किनारे घूम सकते हैं और दूर तक फैले पानी के नजारे का आनंद ले सकते हैं आसपास के हरे-भरे पेड़-पौधों में चहलकदमी करना भी एक सुखद अनुभव होता है सतरेंगा में एक छोटा सा उद्यान भी है जो बच्चों के लिए उपयुक्त है कुछ साल पहले सतरेंगा जाने के लिए सड़कें नहीं थीं अब सड़क बन गई है और वहां जाना आसान हो गया है यहां पर्यटकों के लिए बने कॉटेज में ठहरने की सुविधा भी है जिससे वे यहां के नजारों का पूरा आनंद ले सकते हैं पर्यटक यहां नाव से पानी में सफर कर सकते हैं जो किराए पर उपलब्ध होता है सतरेंगा गोवा जैसे समुद्र तटीय स्थलों जैसा अनुभव देता है और यहां पर्यटकों के लिए दुकानें और होटल भी हैं.