7 तारीख यानि आज नवरात्रि का पांचवां दिन है देशभर में नवरात्रि की धूम मची हुई है

पंडालों में देवी मां की प्रतिमाओं की रोजाना पूजा की जा रही है

वहीं बात करें छत्तीसगढ़ के धमतरी में वन देवी मां अंगारमोती मंदिर में भी देवी मां की पूजा-अर्चना हो रही है

स्थानीय लोगों के अनुसार, गंगरेल में 52 गांव डूबने के बाद मां अंगारमोती की स्थापना की गई थी

माता के चरण पादुका मंदिर में अभी भी विराजमान हैं

साथ ही मंदिर में भैरव बाबा और भवानी मां विराजमान हैं

इस बार नवरात्रि में अंगारमोती मंदिर में करीब 4000 मनोकामना ज्योत जगमगा रही हैं

माता के दरबार में 4 ज्योति कलश केंद्र बनाए गए हैं इस साल 750 घी के ज्योति कलश स्थापित भी किए गए हैं

धमतरी में अंगारमोती मां के दरबार में भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं

भक्तों के लिए रुकने और भोजन की व्यवस्था की जाती है.