चिकन और फिश दोनों ही फूड सेहत के लिए लाभकारी हैं

चिकन और फिश दोनों ही फूड सेहत के लिए लाभकारी हैं

लेकिन कुछ चीजों को साथ में खाने से रिएक्शन या एलर्जी के चांज बढ़ जाते हैं

जैसे नॉन वेज के साथ दूध-दही का सेवन करने की मना ही होती है

कुछ लोगों के मन में चिकन और फिश साथ में खाने से रिएक्शन का डर होता है

बता दें कि फिश और चिकन में अलग-अलग न्यूट्रिएंट्स और प्रोटीन होते हैं

फिश और चिकन का मेल किसी भी तरह से नुकसानदेह नहीं है, लेकिन सेंसिटिव हेल्थ वाले इससे दूर ही रहें

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों को फिश-चिकन एक साथ खाने से एलर्जी होती है वो साथ में इन दोनों चीजों का ना खाएं

खासतौर पर जिन लोगों को पाचन और त्वचा से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, उन्हें ऐसे कॉम्बिनेशन से बचना चाहिए

हालांकि अभी तक किसी स्टडी में दोनों चीजें साथ में खाने पर एलर्जी या रिएक्शन का खुलासा नहीं हुआ है

जिन लोगों को अकसर पाचन की दिक्कत रहती है, उन्हें नॉन वेज अवॉइड करने की सलाह दी जाती है

नॉन वेज के साथ दूध-डेयरी प्रोडक्ट खाने से इंफेक्शन, एलर्जी और शरीर पर गलत रिएक्शन के चांस रहते हैं

नॉन वेज के साथ दूध-डेयरी प्रोडक्ट खाने से इंफेक्शन, एलर्जी और शरीर पर गलत रिएक्शन के चांस रहते हैं