कहा जाता है कि बच्चे अपने माता या पिता पर जाते हैं माता-पिता के जीन्स बच्चों में आते हैं ये जीन्स बच्चों को उनके मां-बाप जैसा बनाते हैं जीन्स के हिसाब से बच्चों की पर्सनैलिटी निर्भर करती है वहीं माता-पिता की बीमारियां भी बच्चों में आ जाती हैं माता पिता की जीन्स से डायबिटीज की बीमारी हो सकती है अगर माता-पिता को शुगर है तो बच्चे में इसका खतरा 50 फीसदी तक होता है स्किन डिजीज हो सकती है मेंटल डिसऑर्डर हो सकता है