अक्सर, बच्चों को घर से बाहर खेलने के लिए कहा जाता है लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां माता-पिता अपने बच्चों को घर में ही रखते हैं यह जगह युनाइटेड किंगडम में मौजूद है Thorpe Hamlet नामक गांव में बच्चों के घर से बाहर निकलने पर मनाही है इस गांव के माता-पिता को बच्चों के धरती के अंदर समा जाने का भय रहता है क्योंकि ये पूरा गांव ही ऐसी जगह पर है जिसे सुरक्षित नहीं माना जाता है इस गांव की सड़कों पर बहुत अधिक सिंकहोल बन चुके हैं इन सिंकहोल में कौन कब अंदर चला जाए पता नहीं है ये सिंकहोल किसी भी समय उनके घरों को भी अपने अंदर धंसा सकते हैं