दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने का ख्वाब देखने वाले चीन में नया फरमान जारी हुआ है चीनी सरकार से जुड़े म्यूचुअल फंड ने कर्मचारियों से महंगे भोजन, कपड़े या बैग की तस्वीरें पोस्ट करने से परहेज करने को कहा है साथ ही, कर्मचारियों को कार्यस्थल पर लक्जरी ब्रांड नहीं पहनने या लक्जरी बैग नहीं ले जाने के लिए कहा गया है दरअसल, चीन इन दिनों देश में मौजूद आर्थिक असमानता को खत्म करने पर जोर दे रहा है इसके लिए वहां वित्तीय कंपनियों में एक खास मितव्ययिता अभियान (Austerity Push) की शुरुआत की गई है अभियान के तहत कर्मचारियों के वेतन और बोनस में कटौती करने, काम पर महंगे कपड़े और घड़ियां न पहनने के लिए कहा है चीन में बैंक कर्मचारियों से अपनी यात्रा और मनोरंजन के खर्चों पर लगाम लगाने तक को कहा जा रहा है कर्मचारियों को यह भी बताया गया है कि वे काम के लिए यात्रा करते समय फाइव स्टार होटलों में नहीं रह सकते वहां एक सरकारी बीमा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी काम करने के लिए महंगे कपड़े नहीं पहनने के लिए कहा गया है इस साल से चीनी सरकार के ICBC और CCB ने बैंकों के मुख्यालय में कर्मचारियों के कुछ भत्तों में कटौती करने की भी योजना बनाई है.