चीन में मंगलवार (19 दिसंबर) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई



चीन में आए इस भूकंप में कम से कम 111 लोगों की मौत हो गई है



क्या आप जानते हैं दिन भर में कई बार भूकंप आता है



भूकंप पर नजर रखने वाली अमेरिकी वेबसाइट USGS के मुताबिक, हर रोज करीब 55 भूकंप आते हैं



इनमें से ज्यादातर भूकंप इतनी कम तीव्रता के होते हैं कि वह महसूस नहीं होते हैं



USGS के मुताबिक, 55 में से 5 या 6 भूकंप ही ऐसे होते हैं, जिनकी तीव्रता 6 या 6 से ज्यादा होती है



1.9 तीव्रता के झटकों का पता नहीं चलता है



2 से 2.9 तीव्रता तक के झटके हल्के माने जाते हैं. ये भी बहुत ज्यादा पता नहीं चल पाते हैं



3 से 4.9 तीव्रता के झटकों का अच्छे से पता चलता है



अगर 5 या इससे ऊपर की तीव्रता का भूकंप आता है तो पंखे हिलने लगते हैं.



6 से ऊपर की तीव्रता का भूकंप खतरनाक माना जाता है. इससे नुकसान हो सकता है.