चीन इन दिनों आर्थिक स्थिति के साथ कई समस्याओं से जूझ रहा है



कोविड के बाद से ही यहां की इकोनॉमी कमजोर हो रही है



जनसंख्या जबरन नियंत्रण करने की नीति लाने के बाद यहां का संतुलन काफी बिगड़ चुका है



चीन से भारत की ओर Apple, Adidas, Nike जैसी कंपनियां शिफ्ट हो चुकी हैं



चीन की स्थिति का असर ग्लोबल मार्केट पर भी पड़ रहा है



वहां के नागरिकों पर भी इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है



तानशाही के कारण 6 साल में 5 अरबपति चीन से गायब हो चुके हैं



इकनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक खराब वर्ककल्चर का असर कर्मचारियों पर पड़ रहा है



ऐसे में युवा पीड़ी बड़े औदे को छोड़कर मजदूरी करना पसंद कर रहे हैं



टेक कर्मचारी ग्रॉसरी और रिसेप्शनिस्ट व अकाउंटेंट सड़क पर ठेला लगाकर काम करना पसंद कर रहे हैं