चीन में होती हैं एक दिन की शादियां



साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के हुबेई प्रांत में काफी प्रचलित हैं ये शादियां



दिखने में आम शादियों जैसी होती हैं चीन की ये शादियां



इन शादियों में दुल्हन को एक दिन की पत्नी बनने के लिए मिलते हैं पैसे



दर्जनों रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में होती है ये एक दिन तक चलने वाली शादियां



चीन की इन शादियों को 'वन-डे मैरेजिस' नाम दिया गया है



सिंगल पुरुष मौत के बाद अपनी पैतृक कब्रों में दफन होने की चाहत के कारण करते हैं एक दिन की शादी



पुरुष अपनी एक दिन की दुलहन के साथ पैतृक कब्र पर जाते हैं ताकि पूर्वजों को मालूम हो सके कि वो शादीशुदा हैं



चीन में वु नामक महिला करती है एक दिन की शादी कराने का बिजनेस



वु पुरुषों को दुल्हन देने के बदले किराए के तौर पर 41 हजार रुपये लेती हैं फीस