चीन में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं

चीन देश में 1 अरब 42 करोड़ 57 लाख 31 हजार 257 लोग रहते हैं



चीन में 34 प्रतिशत आबादी ऐसी है जो Folk और Ethnic Religion को मानती है



Folk Religion (लोक धर्म) वो धर्म है जो परंपरा और रीति-रिवाजों पर आधारित है



इस देश में 33 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं



इसके अलावा तीसरे नंबर पर वो लोग आते हैं जो बौद्ध धर्म का पालन करते हैं



चीन में 16 फीसदी लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं तो 7.4 परसेंट लोग ईसाई हैं



देश में 7 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो कि एथिस्ट हैं



इसके साथ ही चीन में 1.7 प्रतिशत लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं



रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में 13 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं