चीन ने बनाया हैरी पॉटर वाला कोट, पहन लिया तो हो जाएंगे गायब चीन टेक्नोलॉजी की दुनिया में बेहद आगे निकल चुका है चीन कई ऐसी चीजें बनाता है जो सभी को हैरान कर देती हैं चाइनीज यूनिर्वसिटी के स्टूडेंट्स ने हैरी पॉटर वाला कोट तैयार किया है इस कोट को अगर कोई शख्स पहनता है तो वो इनविजिबल हो जाता है द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, वुहान यूनिर्वसिटी की टीम ने इस हाईटेक कोट को तैयार किया है कोट को पहनने के बाद आप कैमरे से आसानी से बच सकते हैं यह कोट आम कोट की तरह ही दिखता है, लेकिन इसमें कई तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है अगर हम दिन में यह कोट पहनते हैं तो हम एआई कैमरे को भी चकमा दे सकते हैं रात में ये कोट इन्फ्रा रेड कैमरे को भी गुमराह कर सकता है