भारत के पड़ोसी देश चीन की आर्थिक प्रगति की बात तो सबको पता है. लेकिन क्या आप यहां के अजीब गरीब कानून से वाकिफ हैं? कुछ ऐसी सामान्य चीजें, जो आप भारत में आराम से कर सकते हैं, वो चीन में करने से आपको जेल हो सकती है. चीन में नकल करने में मदद कराने पर 3 से 7 साल का कारावास और जुर्माना लग सकता है. चीन में सरकार से सवाल करने पर आपके ऊपर मान हानि का मुकद्दमा दर्ज हो सकता है. भारत की तरह चीन में सभी धर्मों को आजादी नहीं है. वहां लंबी दाढ़ी रखना आपको जेल पहुंचा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में डूबते हुए को बचाने पर आपको सजा होगी. हालांकि, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है/ इसके पीछे देश की फिलॉसफी का तर्क दिया जाता है.