भारत के पड़ोसी देश चीन की आर्थिक प्रगति की बात तो सबको पता है.

Image Source: Getty Images

लेकिन क्या आप यहां के अजीब गरीब कानून से वाकिफ हैं?

Image Source: Getty Images

कुछ ऐसी सामान्य चीजें, जो आप भारत में आराम से कर सकते हैं,

Image Source: Getty Images

वो चीन में करने से आपको जेल हो सकती है.

Image Source: Getty Images

चीन में नकल करने में मदद कराने पर 3 से 7 साल का कारावास और जुर्माना लग सकता है.

Image Source: Getty Images

चीन में सरकार से सवाल करने पर आपके ऊपर मान हानि का मुकद्दमा दर्ज हो सकता है.

Image Source: Getty Images

भारत की तरह चीन में सभी धर्मों को आजादी नहीं है.

Image Source: Getty Images

वहां लंबी दाढ़ी रखना आपको जेल पहुंचा सकता है.

Image Source: Getty Images

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में डूबते हुए को बचाने पर आपको सजा होगी.

Image Source: Getty Images

हालांकि, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है/ इसके पीछे देश की फिलॉसफी का तर्क दिया जाता है.