ऐसा देश जहां के लोग मजे से चूस कर खाते हैं पत्थर एशिया के सबसे बड़े देश चीन के लोग करते हैं ऐसा इस पत्थर की डिश का नाम है Suodiu जो कि पूरे चीन में है मशहूर लोग पत्थर की इस डिश के लिए चुकाते हैं अच्छी कीमत कुछ लोग तो इस डिश को खास प्रोग्राम में भी परोसते हैं ये चीन की पारंपरिक डिश मानी जाती है इन पत्थरों को फ्राई करके चूसा जाता है इससे चीन के लोगों को मछली का स्वाद मिलता है इस डिश के कई मेडिकल बेनिफिट्स भी हैं ये पत्थर काले रंग के होते हैं जिन्हें तेल, मसाला और मिर्च के साथ फ्राई किया जाता है