इंडस्ट्री में कई ऐसे परिवार हैं जो कई पीढ़ियों से फिल्मों में एक्टिव हैं भारत की सबसे अमीर फिल्मी फैमिली अल्लु-कोनिडेला परिवार है जिसे मेगा फैमिली भी कहा जाता है इस फैमली में 15 से ज्यादा सुपरस्टार हैं इसकी शुरुआत 1950 में एक्टर-प्रोड्यूसर अल्लू रामलिंगन ने की थी रामलिंगम के बेटे अल्लू अरविंद ने भी फिल्मों में एंट्री ली अल्लू अरविंद एक फिल्म मेकर बने रामलिंगम की बेटी सुरेखा की शादी सुपरस्टार चिरंजीवी से हुई फिर वे कोनिडेल फैमली में जुड़ गईं चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण भी सुपस्टार हैं जबकि दूसरे भाई नागेंद्र बाबू निर्माता हैं मेगा परिवार के सभी सदस्यों की कुल प्रॉपर्टी मिलाकर 6000 करोड़ रुपए है