चक दे इंडिया फेम चित्राशी रावत शादी के बंधन में बंध गई हैं चित्राशी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य संग शादी की हैं लाल लहंगे में चित्राशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं वहीं ध्रुवादित्य ने भी चित्राशी को मैच करते हुए लाल कलर की पगड़ी पहनी है चित्राशी और ध्रुवदित्य की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी वायरल हुईं तस्वीरों में चित्राशी और ध्रुवादित्य का शानदार बॉन्ड देखने को मिल रहा है चित्राशी की शादी में कई टीवी सितारों ने शिरकत की बता दें चित्राशी और ध्रुवादित्य ने फिल्म प्रेम मयी में साथ काम किया है फैंस को चित्राशी और ध्रुवदित्य की जोड़ी काफी पसंद आ रही है सोशल मीडिया पर फैंस चित्राशी और ध्रुवदित्य को शादी की बधाई दे रहे हैं