दिल्ली वालों के दिल में छोले भटूरे की एक खास जगह है आप भी दिल्ली में घूमने की प्लान बना रहे हैं तो यहां के छोले भटूरे एक बार टेस्ट जरूर करें प्रेम दी हट्टी, राजौरी गार्डन रामा छोले भटूरे, जेल रोड़ सीताराम दीवान चंद, पहाड़गंज चाचा दी हट्टी, कमला नगर रोशन दी हट्टी, करोल बाग बाबा नागपाल केंद्र, लाजपत नगर आनंद जी, लाजपत नगर नंद दी हट्टी, सदर बाजार