रुबिना और अविनाश एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे छोटी बहू सीरियल के सेट पर अविनाश और रुबिना एक-दूसरे से पहली बार मिले सीरियल में दोनों साथ में कपल के रूप में नजर आए थे शो के आगे बढ़ने के साथ ही दोनों के बीच नजदीकियां असल जिंदगी में भी बढ़ने लगीं खबरों के मुताबिक, अविनाश और रुबिना अपने रिश्ते को नाम देना चाहते थे रिपोर्ट्स की मानें तो रुबिना, अविनाश के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखना चाहतीं थीं अविनाश ने शादी के लिए रुबिना के दादाजी से भी बात की थी लेकिन, दोनों के बीच रिश्ते इतने बिगड़े कि साल 2013 में इनका रिश्ता टूट गया अब रुबिना, अभिनव शुक्ला के साथ शादी करके खुश हैं वहीं अविनाश की शादी शामली देसाई से हुई थी, जिनसे उनका तलाक भी हो गया है