क्रिसमस का त्योहार हर कोई काफी धूमधाम से मनाता है

इन स्पेशल डिशेज को बनाकर अपने दोस्तों के साथ इस खास दिन को और भी खास बना सकते हैं

क्रिसमस कुकीज

मैदा, मक्खन और शक्कर से बनी यह कुकीज बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी को पसंद आती है

केक

आप केक बतौर रिर्टन गिफ्ट भी अपने मेहमानों को दे सकते हैं

प्लम केक

क्रिसमस के मौके पर बनने वाली जरूरी डिशेज में से एक है

ड्राई फ्रूट केक

ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स के साथ बना केक का स्वाद बहुत टेस्टी होता है

ड्रिंक

एगनॉग दूध क्रीम और अंडे से बना यह ड्रिंक खासतौर पर क्रिसमस पार्टी के लिए बनाया जाता है

Image Source: Instagram

इस ड्रिंक की खास बात यह है कि टेस्टी होने की साथ ही यह काफी हेल्दी भी होता है

जिंजरब्रेड कुकीज

खासतौर पर क्रिसमस पर बनाई जाने वाली डिश है

Image Source: Instagram

यह एक ऐसा डेजर्ट है जिसके बिना क्रिसमस का मजा अधूरा है