क्रिसमस पर अगर केक की बात न हो, तो त्योहार का मज़ा फीका है

क्रिसमस के मौके पर कई तरह के केक बनाए और खाए जाते हैं

ऐसे में आज हम आपको आज क्रिसमस केक घर पर ही बनाना बताएंगे

सूजी और मक्खन मिलाकर तीन घंटे के लिए भिगो दें

अब, क्रीम बटर और चीनी लें, सूजी के मिश्रण में डालें

ब्लैक जैक (पिघला हुआ) में डालें. फिर, अंडे की जर्दी डालें

सभी सूखी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें

अंडे की सफेदी को नरम होने तक फेंटें

अब आखिरी में इस बैटर में फल और व्हीप्ड अंडे का सफेद भाग डालें

अब बैटर को सांचे में डालकर 155 डिग्री सेल्सियस पर केक को 40 मिनट तक बेक करें