क्रिसमस का पर्व पुरी दुनिया में 25 दिसंबर को मनाया जाता है क्रिसमस ट्री, केक, कैंडल्स इस फेस्विटवल के मुख्य पात्र माने जाते हैं इसके अलावा सेंटा क्लॉज क्रिसमस का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाते हैं लाल, सफेद रंग की पोशाक, सफेद बाल, बड़ी-बड़ी दाढ़ी वाले बुजुर्ग सेंटा क्लॉज है मान्यताओं के अनुसार संत निकोलस को ही सेंटा क्लॉज कहा जाता है संत निकोलस जीसस क्राइस्ट के गुजरने के करीब 280 साल बाद जन्मे थे इनका जन्म तुर्किस्तान के मायरा में हुआ था बचपन में ही इनके माता-पिता दुनिया को अलविदा कह गए थे संत निकोलस का बचपन मुफलिसी और कठिनाइयों में बीता है इसी वजह से बच्चों को खुश करने के लिए सेंटा क्लॉज गिफ्ट दिया करते थे